Facebook, WhatsApp or Instagram डाउन होने के बाद मार्क जुकरबर्ग को बड़ा नुकसान, कुछ ही घंटो में 600 करोड़ डॉलर गंवाए

 Facebook, WhatsApp or Instagram डाउन होने के बाद मार्क जुकरबर्ग को बड़ा नुकसान, कुछ ही घंटो में 600 करोड़ डॉलर गंवाए

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन के बाद, विह्सलब्लोअर के खुलासों ने कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचाया है। भारतीय मुद्रा अनुसार करीब 4,47,34,83,00,000 रुपये की नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही घंटों की डाउन होने से अमीरों की सूची में भी जकरबर्ग एक पायदान फिसलकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से एक स्थान नीचे आ गए हैं।

आपको बता दें बीते दिन सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी के स्टॉक में 4.9 % की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि, सितंबर मध्य से ही करीब 15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को स्टॉक में हुई बदलाव के बाद जकरबर्ग की 12 हजार 160 करोड़ डॉलर पर आ गई है। ब्लूमबर्ग की सूची में फेसबुक सीईओ का नाम अब बिल गेट्स के नीचे पहुंच गया है। सोमवार को डाउन हुए फेसबुक प्रोडक्ट्स के चलते करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए थे।

वही, 13 सितंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने आंतरिक दस्तावेजों के कैश पर आधारित स्टोरीज की एक सीरीज की शुरुआत की थी। इसमें खुलासा किया गया था कि फेसबुक अपने प्रोडक्ट्स की खामियों के बारे में जानता है। इन खामियों में युवतियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव और 6 जनवरी को हुए कैपिटल हिल दंगों के बारे में गलत जानकारी जैसी चीजें शामिल हैं। इन खुलासों के बाद सरकारी अधिकारी भी इस ओर सतर्क हुए और सोमवार को ब्हिसलब्लोअर ने अपनी पहचान भी सार्वजनिक कर दी।

संबंधित खबर -