ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना से बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6,822 नए मामले
देशभर में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बीच कोरोना से बड़ी राहत मिली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 822 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन सोमवार को दर्ज नए मामलों से तुलना करें तो यह आंकड़ा 17% कम है। इतना ही नहीं 558 दिनों के बाद एक दिन में इतने कम कोरोना के नए केस पाए गए हैं। इसके अलावा 10,004 लोगों ने इस दौरान कोरोना संक्रमण को मात दी है और 224 लोगों की मौत हुई है।
नए केसों के मुताबिक, आपको बता दें रिकवर होने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होने के चलते ही एक्टिव मामलों में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 95,014 ही बचे हैं, जो 554 दिनों यानी करीब डेढ़ साल में सबसे कम आंकड़ा है। इस आंकड़े को प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब तक देश में मिले केसों के मुकाबले एक्टिव मामले अब महज 0.27% ही बचे हैं।
वही, ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ा है। अब तक देश भर में 128.76 से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। इसके तहत आधे से ज्यादा वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इसके अलावा 85% वयस्क ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते देश भर में वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ देखने को मिल रही है।