भारत-नेपाल बार्डर पर SSB को जवानों को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया
भारत-नेपाल का पानीटंकी सीमा से एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है I इस दौरान उसके पास से भारतीय मुद्रा 6330 रुपये और नेपाली मुद्रा 46860 रुपये भी जब्त किए गए हैं I पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम 39 वर्षीय पेंग योंगजिन बताया जा रहा है I वह चीन के शांहेई, विहाई फेंग का रहने वाला बताया गया है I
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियमित जांच के दौरान एक चीनी नागरिक को रोककर पूछताछ की गई और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया I उसके बाद उक्त चीनी नागरिक पेंग योंगजिन ने नेपाली पासपोर्ट और नागरिकता पहचान पत्र दिखाया, जिसके सहारे वह भारत में प्रवेश करता, लेकिन एसएसबी जवानों ने उस पासपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी निकला I उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया I वहीं, पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है I एसएसबी की पूछताछ में पहले चीनी ने खुद को नेपाल का नागरिक बताया, लेकिन एसएसबी को शक है कि उसने धोखे से नेपाली पासपोर्ट उमेश योनजन के नाम से बनाया है I
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक वह नेपाली भाषा बोलने में सक्षम नहीं था, जिसके कारण एसएसबी को शक हुआ और उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास से चीन मुल्क की कई सामान, एक फोटो और एक आईडी प्रूव भी बरामद हुआ, जिस पर उसका नाम पेंग योगजिन लिखा हुआ था, जिससे उसके चीनी नागरिक होने का प्रमाण था, लेकिन उसने इस संदर्भ में एसएसबी को बताया कि यह उसका कैसीनो पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वह काठमांडू में कैसीनो में काम करने के लिए करता था I आपको बता दें SSB के पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक चीनी नागरिक है और नेपाली अधिकारी को 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये की रिश्वत देकर धोखाधड़ी से नेपाली पासपोर्ट बनाया है I उसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया