बिहार : नए साल पर शराब पार्टी करने वाले 14 लोग गिरफ्तार, सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

 बिहार : नए साल पर शराब पार्टी करने वाले 14 लोग गिरफ्तार, सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस सख्त है। नए साल के जश्न में शराब पार्टी करने वाले 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी को नशे में धुत हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नशे में धुत 14 आरोपितों को पकड़े हैं। इनके कब्जे से शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास भी बरामद की गई हैं।

आपको बता दें पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। पटना के पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि शुक्रवार की रात नया गांव स्थित जूनियर मदरसा गली में प्रभु राय के संयुक्त मकान में छत के ऊपर शराब पार्टी की जा रही थी। इसी दौरान छापेमारी कर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में अमरनाथ कुमार, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार व कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से 3 बोतल अंग्रेजी शराब व डिस्पोजल गिलास बरामद हुई। ब्रेथ एनलाइजर से की गई जांच में ये सभी शराब के नशे में पाए गए। वही, जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद ने बताया कि करबिगहिया के पास शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में राजू पंडित, राजू सहनी व विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबर -