बिहार : फर्जी सार्टिफिकेट पर प्रमोशन पाने वाले 33 शिक्षकों और हेडमास्टरों पर गिरी गाज, किया गया शोकॉज
बिहार में फर्जी सार्टिफिकेट पर हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों और हेडमास्टरों से अलग-अलग शोकॉज किया गया है। आरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद ने 33 शिक्षकों और हेडमास्टरों से शोकॉज किया है। शोकॉज का जवाब सकारात्मक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 21 हेडमास्टरों का प्रमोशन रद्द किया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, शोकॉज को लेकर शिक्षा विभाग के गलियारे में तरह-तरह की बाते की जा रही है। कुछ शिक्षकों का कहना है कि जब 21 शिक्षकों का प्रमोशन रद्द किया गया तो 44 की सूची में से 23 अन्य से शोकॉज का क्या मतलब है जबकि दो बार पहले भी शोकॉज किया जा चुका है।
वहीं,एक शिक्षक ने बताया कि आई वॉश है। सब कुछ गेम सेट किया जा चुका है, उसी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा, पहले चरण में 16 शिक्षकों के प्रमोशन रद्द किया जा चुका है। उसके बाद कुछ शिक्षक अधिकारी से मिले थे। जहां बचाव के उपाय के तौर पर शोकॉज करने की रणनीति पर चर्चा हुई थी।