बिहार : अररिया में सीमेंट लदा माल वाहक ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पलटा, 3 मजदूर घायल

 बिहार : अररिया में सीमेंट लदा  माल वाहक ट्रेन का एक डिब्बा  अचानक पलटा, 3 मजदूर घायल

बिहार के अररिया जिले में आज बुधवार की सुबह जोगबनी-कटिहार रेलखंड स्थित बथनाहा रेलवे स्टेशन पर सीमेंट लदा माल वाहक ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पलट गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। कुछ मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान काम कर रहे 3 मजदूर घायल हो गए। जिनमें से चंदन पासवान नामक एक मजदूर को ज्यादा चोट आई है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना में मजदूर सिकंदर पासवान व मनोज साह को भी चोटें आई। लेकिन ये खतरे से बाहर बताए गए हैं। यह घटना सीमेंट उतारने के क्रम में घटी। मालवाहक गाड़ी के पिछले हिस्से की एक बोगी पलटी है। मजदूर प्रकाश पासवान, उपेन्द्र पासवान आदि ने घटना के संबंध में बताया कि सीमेंट का रैक जैसे ही आया, ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बुलाकर डब्बा से सीमेंट खाली करवाना शुरू किया। आधा सिमेंट खाली करने के बाद बोगी के एक तरफ अधिक दबाव के कारण पलट गई।

आपको बता दें, बोगी पलटने से दो से तीन मजदूर सीमेंट की बोरी के अंदर दब गए। मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस घटना मे सिकंदर पासवान, चंदन पासवान , मनोज साह को चोट लगी है । चंदन पासवान के सीने मे चोटे आई है । चंदन को छोड़कर अन्य सभी मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बोगी पलटने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुँचकर जांच में जुट गए। घटना कैसे हुई, कहाँ लापरवाही हुई, इसकी जांच रेल विभाग के अधिकारी कर रहे हैं ।

संबंधित खबर -