बिहार : शहरों में रह रहे बेघर गरीब लोगों के लिए जल्द बनेगा बहुमंजिला भवन, CM नीतीश कुमार का निर्देश

 बिहार : शहरों में रह रहे बेघर गरीब लोगों के लिए जल्द बनेगा बहुमंजिला भवन, CM नीतीश कुमार का निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरों में रह रहे गरीब बेघर लोगों के लिए जल्द बहुमंजिला भवन का निर्माण कराएंगे। सीएम नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इसकी कार्ययोजना में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने बीते दिन गुरुवार को एक अणे मार्ग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास से संबंधित समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेघर गरीब भूमिहीन लोगों के लिए हमलोगों ने बहुमंजिला भवन निर्माण की योजना बनाई है। उन्होंने बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए स्थलों का चयन कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों का ठीक से सर्वे करायें ताकि कोई भी इससे वंचित नहीं रह सके।

आपको बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने कहा हमलोगों का उद्देश्य है कि शहरों में रह रहे सभी बेघर गरीब भूमिहीन लोगों को अपना घर का सपना पूरा हो। अपना घर होने से उन्हें काफी खुशी होगी और सुकून मिलेगा। बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, वित्त के अपर मुख्य सचिव एस सिद्घार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौदूर रहे।

संबंधित खबर -