बिहार : जमुई में 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 बिहार : जमुई में 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर  गिरफ्तार

बिहार के जमुई जिले में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग के पास से जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसे कागजी प्रक्रिया के बाद आज मंगलवार की दोपहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां कोरोना समेत अन्य स्वास्थ्य संबधित जांच कराकर तस्कर को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव निवासी भोला यादव के पुत्र मोहन यादव के रूप में किया गया है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब बंदी को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी के दौरान बड़ी बाग के समीप एक बाइक की तालाशी ली गई। इस दौरान 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दें तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शराब के विरुद्ध लगातार छपेमारी जारी है। वहीं छपेमारी टीम में उत्पाद एसआई सिमरन भारती, दिलदार अंसारी,राजा बाबू, एएसआई, सुरेंद्र कुमार निराला,इंद्रजीत, सहित उत्पाद सिपाही जितेंद्र कुमार, मु  मंजर, सोनु कुमार, सुंदर, सुनील, रामकैलाश सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे।

संबंधित खबर -