बिहार : लाउडस्पीकर पर चल रही चर्चा के बीच पटना के हनुमान मंदिर ने अजान के दौरान बंद किए लाउडस्पीकर

 बिहार : लाउडस्पीकर पर चल रही चर्चा के बीच पटना के हनुमान मंदिर ने अजान के दौरान बंद किए लाउडस्पीकर

बिहार में लाउडस्पीकर पर चल रही चर्चा के बीच पटना के हनुमान मंदिर ने अजान के दौरान अपने लाउडस्पीकर बंद कर दिए I मस्जिद ने भी भक्तों का ख्याल रखा। मस्जिद और मंदिर के बीच की दूरी मात्र 50 मीटर है।

वही, आज रविवार को मन्दिर ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दर्शाते हुए मस्जिद ने मंदिर में आने वाले भक्तों का ख्याल रखा। यह नजारा ऐसे समय पर देखने को मिला है जब सूबे में लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा जोरो पर है। BJP बिहार में यूपी की तरह लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रही है। 

आपको बता दें नीतीश सरकार में मंत्री जनक राम ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए आने वाली तेज अजान पर रोक लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जब होली, दिवाली पर डीजे और तेज गति वाले वाहन पर रोक लग सकती है तो मस्जिदों के लाउडस्पीकर से तेज आवाज में आने वाली अजान पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राय इससे बिलकुल उलट है। उनका कहना है कि हमारे विचार से सभी वाकिफ हैं। हम कभी किसी भी धर्म में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करते हैं।

संबंधित खबर -