Bihar AQI Today: बिहार के 19 शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब, पटना समेत 4 शहरों में AQI 300 के पार

 Bihar AQI Today: बिहार के 19 शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब, पटना समेत 4 शहरों में AQI 300 के पार

Bihar AQI Today:  बिहार में मौसम सर्द होता जा रहा है। शाम को और सुबह में धुंध और कोहरे देखने की मिल रही है। वही पिछले कुछ दिनों की तुलना में हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। कई शहरों में हवा में जहर और घातक पदार्थों की मात्रा बढ़ी है। लेकिन अधिकतर इलाकों में सुधार हुआ है। इस बीच राजधानी पटना में हवा आज भी मानव स्वास्थ्य के लिए घातक है।

आपको बता दें पटना के समनपुरा सेंटर पर आज दोपहर बाद AQI 303 पाई गयी है। सबसे खराब स्थिति कटिहार की है। वहां आज भी AQI 357 है। बेगूसराय और सीवान में हालात चिंताजनक हैं। सोमवार दोपहर बाद राज्य के 19 शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब मिली। इन शहरों में AQI की रिडिंग 200 के पार है। 

इसके अलावा मुजफ्फरपुर के बुद्धा कॉलनी में हवा की गुणवत्ता सूचकांक 231 और डीएम ऑफिस के आसपास AQI 228 पाया गया। गया के राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान  में हवा की स्थिति बिल्कुल ठीक है। वहां गुणवत्ता सूचकांक मात्र  82 पाया गया है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सोमवार दोपहर बाद 2 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर पाया गया। यहां AQI 57 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

संबंधित खबर -