बिहार : असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल

 बिहार : असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल

बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल हो गए हैं। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी चार MLA ने पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक आज बुधवार को RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे।RJD ने बिहार में ओवैसी की पार्टी में तोड़फोड़ कर दी है।

तेजस्वी यादव आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपको बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से 4 विधायकों ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबे समय से AIMIM विधायक दल का RJD में विलय करना चाहते थे। वे लगातार ओवैसी की पार्टी के विधायकों के संपर्क में थे। अब ओवैसी की पार्टी से चार विधायकों के आने से RJD बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। BJP दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है।

संबंधित खबर -