संपन्न हुआ बिहार विधानसभा चुनाव 2020, आज से शुरू हुई सुरक्षाबलों की वापसी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न हो चूका है| तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के साथ सुरक्षाबलों की वापसी के आदेश भी दे दिए गए हैं|
आज यानी रविवार से यह सिलसिला शुरू हो चुका है| शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्धसैनिक बालों और राज्य पुलिस की 1200 companies बिहार को मिली थी| इनमें से 1122 कम्पनियों की वापसी तुरंत हो रही है| स्पेशल ट्रेन और सड़क मार्ग से इनकी वापसी को लेकर तैयारी कर ली गयी है|
सुरक्षाबलों की 78 कम्पनी अभी बिहार में ही रहेंगी| इनमें सीआईएसएफ की 19 कम्पनियां स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं| ये फ़ोर्स 10 नवम्बर के बाद लौटेगी| इसके अलावा अर्धसैनिक बालों की 59 कम्पनी भी बिहार में 10 तारीख तक प्रतिनियुक्त रहेगी|
इन्हें मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोका गया है| इनमें बीएसएफ की 21, सीआरपीएफ की 19, एसएसबी की 16 और आईटीबीपी की 3 कम्पनियां शामिल हैं|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
73/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n