बिहार : सुपौल में गिट्टी, बालू, डिपू बना शराब माफियाओं का अड्डा

 बिहार : सुपौल में  गिट्टी, बालू, डिपू बना शराब माफियाओं का अड्डा

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत वार्ड नं0 -13-में खुली गिट्टी, बालू, डिपू से जदिया थानाध्यक्ष श्री राजेश चौधरी, अपने पुलिस बल सहित जिला और अनुमंडल के एल एल टी एफ, टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक में लदा गिट्टी के नीचे छुपे भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने की है।
SDPO, श्री गणपति ठाकुर,ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड नम्बर ट्रक में गिट्टी के नीचे भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड है।

जिसे गुड़िया पंचायत के वार्ड नं0 -13- में चल रहे गिट्टी, बालू, डिपू में खाली होना है। जदिया थानाध्यक्ष श्री राजेश चौधरी, ने ततपरता दिखाते हुए पुलिस बल टीम के साथ छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में ट्रक सहित शराब को बरामद कर लिया। कुल-3871-लीटर शराब बरामद किया। हालांकि ट्रक मालिक, चालक, और शराब माफिया अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
वहीं SDPO, श्री गणपति ठाकुर, ने ये भी बताया की ट्रक का चेचिस नम्बर और ट्रक नम्बर गलत है। जाँच की जा रही है।
मामले में कई का नाम दर्ज करते हुए अज्ञात शराब माफियाओं पर केस दर्ज कर दिया गया है। जल्द हीं शराब माफियाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आपको बता दें बिहार में शराब पीना और बेचना पूर्णरूप से बंद है। ये कानूनी अपराध भी है। बाबजूद शराब माफिया नए नए हथकंडे अपना कर शराब ख़फाने में लगा रहता है। जब बिहार में पूर्णरूप से शराब बंद है। फिर बॉर्डर पार कर कैसे एक राज्य से दूसरे राज्य शराब पहुंच जाती है। आखिर इसमें गलती किसकी है। सफेदपोशों, की या फिर प्रशासन, की। अब देखना होगा की सुशासन बाबू की सरकार में बिहार में कबतक पूर्णरूप से शराब बंद हो पाती है। या फिर ऐसे हीं शराब माफिया कानून को ठेंगा दिखाते हुए माफियागिरी करते रहेंगे। कबतक शराब मफियाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो पाती है। देखना दिलचस्प होगा।

संबंधित खबर -