बिहारः आज ब्लैक फंगस को महामारी घोषित की जाएगी, 39 नए केस दर्ज हुए
बिहार सरकार आज शनिवार को ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करेगी। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस के संबंध में दिशा निर्देश मिलने के बाद आपदा कानून के अंतर्गत महामारी घोषित किए जाने पर विचार विमर्श कर रही है। ब्लैक फंगस द्वारा प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
राज्य में ब्लैंक फंगस के अंतर्गत पिछले चौबीस घंटे में 39 नए मामले सामने आए है। जिसमें 32 मरीज पटना के तीन अस्पतालों में ईलाज करा रहे हैं और अन्य छपरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज कराने पहुंचे है। प्रदेश में अबतक ब्लैक फंगस के 174 मामले दर्ज हुए है।
पटना एम्स के ओपीडी में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 30 मरीज आए, जिसमें सात मरीजों को एडमिट किया गया। बाकी अन्य को दवा देकर घर भेजा गया है। पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में भी एक मरीज भर्ती किया गया है।
पटना के आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 39 मरीजों का ईलाज किया गया जिसमें ब्लैक फंगस के 12 मरीजों का डिस्चार्ज कर दिया गया। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।