Bihar Board 10th Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक, असली या नकली ?

 Bihar Board 10th Exam 2022 :  बिहार बोर्ड मैट्रिक  परीक्षा के पहले ही दिन गणित  विषय का प्रश्नपत्र लीक, असली या नकली ?

Bihar Board 10th Exam 2022 : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गया है। नकल न हो इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्रों को गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दी जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले गणित विषय के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी इसकी पष्टि नहीं हुई है कि यह असली प्रश्नपत्र है या नकली।

परीक्षा के समय शरारती तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के मकसद से ऐसा किया जाय है। इसका पता पेपर खत्म होने के बाद ही चलेगा। इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले एक फरवरी को जब इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी तब भी गणित का पेपर वायरल किया गया था। बाद में इसके फेक होने की पुष्टि हुई थी।

आपको बता दें परीक्षा के पहले दिन गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे। गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक के बाद एक प्रश्‍न पत्रों को लीक करने की कोशिश हुई थी।इसे लेकर छात्रों ने काफी बवाल भी मचाया था।

संबंधित खबर -