Bihar Board 10th Result 2022 : आज 1 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 1 बजे जारी होगा। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे।परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा की जाएगी। इस मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे। इससे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र सोमवार से इंटरनेट पर रिजल्ट को लेकर अपडेट खंगाल रहे थे।
आपको बता दें सोमवार और मंगलवार को रिजल्ट जारी होने की अफवाहों ने भी उन्हें काफी परेशान किया। अब आखिरकार कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी होंगे। छात्र अपने नतीजे रोल नंबर व रोड कोड डालकर देखे सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन में बुलाया गया है। यानी इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम होना तय है।