Bihar Board 10th Result 2022 : आज BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट हो सकता है घोषित, यहां देख सकते हैं रिजल्ट
Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज सोमवार, 28 मार्च 2022 को जारी किए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में आना शुरू हो गई हैं और विषय विशेषज्ञों से उनकी री-चेकिंग कराई जा रही है।बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जानकारी के अनुसार मेरिट लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची शनिवार तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच चुकी थी। अब बोर्ड एक-दो दिन में टॉपरों का इंटरव्यू पूरा करके 28 मार्च यानी आज रिजल्ट जारी कर सकता है। 28 को यदि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो कल 29 मार्च को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें बिहार बोर्ड मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 किया जाना था, लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण यहां दोबारा 24 मार्च को परीक्षा आयोजित कराई गई। इन परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 मार्च को पूरी कर ली गई थी।