Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम की राह देख रहे छात्र, जानें आज कब तक आयेगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा की रिजल्ट की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। 10वीं का रिजल्ट का एलान आज नही होंगे। खबरों के अनुसार कहा जा रहा इसी सप्ताह के अंत में यानी कि 31 मार्च, 2023 तक जारी कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही थी कि बोर्ड आज 11 बजे के बाद जारी कर देगा। हालांकि, अभी तक बिहार बोर्ड ने इस संबंध में कुछ सूचना जारी नहीं की है।
खबरों के मुताबिक आपको बता दें बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे आज नहीं जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने में अभी 3 से 4 और दिन लगेंगे। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं रिलीज की है। इसलिए स्टूडेंट्स केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।
बता दें कि बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का इंतजार अब किसी भी पल समाप्त हो सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 मैट्रिक के 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र निकाल कर रखे, जिससे कि नतीजे जारी होते ही वे रोल नंबर एंटर करके अपना परिणाम देख सके। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी आज, 29 मार्च, 2023 को कक्षा 10 बिहार बोर्ड के परिणाम घोषित करेगा।