Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें रिजल्ट चेक

 Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें रिजल्ट चेक

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना आज दोपहर बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने का ऐलान किया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम दोपहर बाद 3 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in, पर जारी किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परिणाम घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर जाएं। फिर
Bihar Board Inter Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। अन्य किसी क्रेडेंशियल्स को भरकर लॉग इन करें। लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

संबंधित खबर -