बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से कर सकते है आवेदन
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं I ऐसे में कई छात्र ऐसे भी हैं जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो कई की कंपार्टमेंट आयी है I ये दोनों ही तरह के स्टूडेंट आज यानी 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार से स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है I बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें फॉर्म भरना होगा I आज से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा I
जानकारी के लिए आपको बता दें ऐसा करने के लिए छात्रों को बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. BSEB 12वीं के नतीजों की स्क्रूटनी कराने के लिए एप्लीकेशन आज से भरे जा सकते हैं और फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 29 मार्च 2023 है I जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू तो आज से हो रहे हैं लेकिन अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2023 है I यानी स्क्रूटनी से दो दिन पहले ही आवेदन बंद हो जाएंगे I
बता दें कि जो कैंडिडेट्स बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं उन्हें एग्जाम क्लियर करने का एक और मौका मिलेगा I इसके तहत वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I बोर्ड संभवत: कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2023 तक रिलीज कर देगा I लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें I