Bihar Board 2023 : आज से बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू, परीक्षा दो पालियों में आयोजित

 Bihar Board 2023 : आज से बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू, परीक्षा दो पालियों में आयोजित

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा आज, बुधवार 1 फरवरी से शुरू हो गई है I इस साल फिर बिहार बोर्ड देश में पहला है जिसने सबसे पहले बोर्ड एग्जाम शुरू कर दिए हैं I शुरुआत इंटरमीडिएट एग्जाम से हुई है I BSEB बोर्ड परीक्षा 12th क्लास 1 फरवरी से 11 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में होगी I पहले दिन पहली पाली में साइंस (विज्ञान) और आर्ट्स (कला) के लिए गणित की परीक्षा है I यह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक चलेगी I दूसरी पाली में कला संकाय की हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी I

आपको बता दें बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 शुरू होने से कुछ घंटे पहले BSEB ने जरूरी सूचना जारी की है I Bihar Board Exam 2023 के सख्य नियमों के बारे में बताया है I ये भी बताया है कि किन गलतियों पर विद्यार्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा I

BSEB 12th Board Exam 2023 की जरूरी बातें

  1. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बताया है कि बिहार बोर्ड परीक्षा में दो स्तर पर फ्रिंस्किंग यानी परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाएगी. पहली Frisking यानी सुरक्षा जांच परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर होगी I दूसरी बार यह जांच एग्जाम हॉल में मौजूद वीक्षक करेंगे I
  2. तीन स्तर पर दंडाधिकारी (मैजिस्ट्रेट) नियुक्त होंगे I
  3. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी I
  4. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यानी अगर आपकी परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू हो रही है तो आखिरी एंट्री 9.20 पर मिलेगी I उसके बाद नहीं I
  5. परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या मैग्नेटिक वॉच पहनकर परीक्षा हॉल में नहीं जा सकते. इसके अलावा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, ईयरफोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाना भी वर्जित है I यहां तक की केंद्राधीक्षक यानी सेंटर सुपरिटेंडेंट के अलावा कोई स्टूडेंट, वीक्षक (इनविजिलेटर) या दूसरे पदाधिकारी या स्टाफ मोबाइल फोन लेकर एग्जाम हॉल में नहीं जा सकते I
  6. सभी विषयों में 10 सेट में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं- A, B, C, D, E, F, G, H, I और J. जाहिर है कि एक क्रम में बैठे 10 विद्यार्थियों को अलग-अलग सेट का क्वेश्चन पेपर मिलेगा I अगर एक बच्चे को सेट A मिला है, तो फिर 11वें को उसी सेट का पेपर मिलेगा I ताकि नकल की संभावना न रहे I
  7. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अनधिकृत लोग नहीं जा सकते I
  8. हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सिर्फ छात्राएं परीक्षा देंगी. इन केंद्रों पर जो दंडाधिकारी, वीक्षक और सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, वे सभी भी महिलाएं ही होंगी I

संबंधित खबर -