बिहार बोर्ड: कक्षा 10वीं और 12वीं का रजिस्ट्रेषन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ाया गया

 बिहार बोर्ड: कक्षा 10वीं और 12वीं  का  रजिस्ट्रेषन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ाया गया
संवाददाता : बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की रजिस्ट्रेषन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस कारण बिहार के छात्रों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है ऐसे छात्र जो रजिस्ट्रेषन फॅार्म नही भरा है वो फिर से भर सकते है। इसके लिए बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर दिया है।

बोर्ड के नोटिस के मुताबिक रेगूलर और प्राइवेट छात्र 25 अगस्तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन और परीक्षा फॅार्म भर सकते हैं। जबकि रजिस्ट्रेषन करा चुके छात्रों के फॉर्म में किसी तरह की गलती है तो उसमें सुधार का मौका भी दिया गया है। इसके लिए 25 अगस्त तक की तय की अवधि तक स्टूडेंट्स को आवेदन देने का निर्देष दिया गया है।
                 This image has an empty alt attribute; its file name is images-1.png
रजिस्ट्रेषन की फीस : रेगुलर छात्रों के लिए 10वीं में 320 रूपये तथा प्राइवेट छात्रों 420 रूपये निर्धारित किया गया। रेगुलर छात्रों के लिए 470 रूपये  तथा प्राइवेट छात्रों के लिए 870 रूपये का भुगतान करना होगा। बिहार बोर्ड ने छात्रों और स्कूल, कॉलेज को ज्यादा फीस को लेकर सावधान किया है कि जितनी राशि तय की गयी है उतने का भुगतान ही लेने को कहा गया है।

परीक्षा फॅार्म की फीस : बोर्ड के मुताबिक 12वीं परीक्षा फॅार्म रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए 1220 रूपये जबकि एडवॉन्स्ड और क्वालीफांइग कैंडिडेट्स को 1520 रूपये का भुगतान करना होगा। 10वीं में सामान्य वर्ग के लिए 855, आरक्षित वर्ग के लिए 755 रूपये भुगतान करना होगा। बोर्ड सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से फीस लिस्ट की सार्वजनिक घोषणा करने और फॉर्म भरने के बाद छात्रों को रसीद देने के निर्देष दिए है।

संबंधित खबर -