Bihar Board Exam 2023: मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए जरुरी सूचना, परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय में बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
बिहार में BPSC, BSSC या कोई परीक्षा हो नकल रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है I इसके बावजूद कई बार पेपर लीक जैसी खबरें सामने आ रही है I इन्हीं सारी गड़बड़ियों को रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा में एंट्री के समय को लेकर बदलाव किया है I परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे यानी 30 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा I इसीलिए आपको घर से पहले निकलना होगा ताकि समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें और आपको एंट्री मिल सकें I
आपको बता दें समय में बदलाव की जानकारी बिहार बोर्ड की ओर से केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी, वीक्षक, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दी गई है I पहली पाली की परीक्षा का समय 9.30 है I यानी परीक्षा केंद्र में एंट्री नौ बजे तक ही मिलेगी I दूसरी पाली की परीक्षा का समय 1.45 है I इसमें परीक्षार्थियों को 1.15 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा I
वही इस बार मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होना है I इंटर की तरह ही मैट्रिक में भी केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व तक का समय निर्धारित था I कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा में संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए यह बदलाव किया गया है I इंटर की परीक्षा में इसी साल कई जिलों से प्रश्न पत्र वायरल होने की भी खबर आई थी I अभी कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा हुई थी I कई सेंटर से यह खबर सामने आई थी कि देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया था I