Bihar Board Inter Exam 2022 : इंटर की परीक्षा कल से शुरू, जाने से पहले छात्र जान लें परीक्षा की गाइडलाइंस
Bihar Board Inter Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 कल यानी एक फरवरी से शुरू हो रही है। इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक आयोजित की जानी है। इस साल परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पानी में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक मिलेगा। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी। आपको बता दें परीक्षाओं में छात्र अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकते हैं। शीतलहर के कारण छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों/परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर छात्र अपना एडमिट कार्ड को लेकर जाएं। प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या बैंक पासबुक से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र गुम हो जाने पर उपस्थिति पत्रक से पहचान की जाएगी। प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थी का मिलान किया जायेगा। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर नहीं जाना है।