Bihar Board Science Topper 2023: खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन ने साइंस में किया टॉप, कही ये बात..
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी कर दिया I शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की I विज्ञान संकाय में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन ने टॉप किया है I आयुषी को 94.8 % मार्क्स मिले हैं I वह आर लाल कॉलेज की छात्र है I परीक्षा में टॉप करने के बाद आयुषी बेहद खुश हैं I उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की मैं बहुत खुश हूं I मुझे उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, या हम टॉप करेंगे I
रिजल्ट जानकर आयुषी काफी खुश है I उसने कहा कि उनको जो रैंक मिला है उसे लेकर वह काफी खुश हैं I उनका यकीन नहीं था कि पहला रैंक आएगा I उधर,छात्रा के घर ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है I माता पिता ने बेटी को तिलक लगा कर आरती उतारी और मिठाई खिलाई I इस दौरान आयुषी को बधाई देने के लिए लगातार फोन भी आ रहे थे I आयुषी के चेहरे पर जो मुस्कान थी वह रुक नहीं रहे है I इस बार सभी विषयों में लड़कियां बाज़ी मारी है I चाहे विज्ञानं हो वाणिज्य हो या कला तीनो संकायों में लड़कियां पहले स्थान पर हैं I इसके लिए शिक्षा मंत्री ने लड़कियों और उनके अविभावकों को विशेष रूप से बधाई भी दी है I
आपको बता दें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को बधाई दी. टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक ई रीडर बुक दिय़ा जाएगा I वहीं अविवाहित लड़कियों को जिसने इंटर में टॉप की हैं उन्हें 25 -25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है I लड़कियां इस बार भी तीनों संकाय में टॉपर रही I इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं जबकि दूसरे ही स्थान पर सेम मार्क्स के साथ औरंगाबाद के शुभम ने हासिल किया है जो कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं I वहीं सारण की मैकडोनाल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की अदिति कुमारी ने तीसरा स्थान पाया I