बिहार बोर्ड आज से ऑनलाइन मैट्रिक का फॉर्म भरा जायेगा
संवाददाता, पटना कोविड-19 को देखते हुए मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 फॉर्म स्कूलों की ओर से ऑनलाईन आज से भरा जाएगा वहीं इंटर वार्षिक परीक्षा का फॉर्म 19 अगस्त ऑनलाइन भरा जाएगा। मैट्रिक के लिए 18 से 27 तथा इंटरमिडिएट के लिए 19 से 28 अगस्त तक बिहार बोर्ड की ओर से ऑनलाईन फॉर्म भरने की तिथि निर्धरित की गई है। मैट्रिक फॉर्म शुल्क 830 रूपये तथा आरक्षित कोटि एससी, एसटी, बीसी 1 के लिए 730 रूपये लिया जा रहा है। फॉर्म में मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी व आधर नंबर भरा जाना स्टूडेंट्स को है। इंटर के लिए नियमित व स्वतंत्रा कोटि के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1220 रूपये है। समुन्नत व क्वालिपफाईग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क अनुमति शुल्क सहितद्ध 1520 रूपये निर्धरित किया गया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1570 रूपये है व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ;अनुमति शुल्क व व्यवाहारिक परीक्षा शुल्क सहितद्ध 1870 रूपये है।