Bihar By-election:शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, दोनों सीटों पर कुल 52.38% हुआ मतदान, कब आयेंगे नतीजे,जानें

 Bihar By-election:शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, दोनों सीटों पर कुल 52.38% हुआ मतदान, कब आयेंगे नतीजे,जानें

बिहार के गोपालगंज एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव में उम्मीद से कम मतदान हुए है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान कार्यक्रम के तहत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को गोपालगंज में 51.48% और मोकामा में 53.45% मतदान हुआ। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 52.38% मतदान हुआ है।

आपको बता दें साल 2020 के आम चुनाव के दौरान गोपालगंज में 55.03% और मोकामा में 54.01% तथा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 54.52% मतदान हुआ था। वहीं, विधानसभा आम चुनाव, 2015 के दौरान गोपालगंज में 56.68% और मोकामा में 56.96 % तथा दोनों क्षेत्रों में कुल 56.82% मतदान हुआ था। जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को मतगणना होगा और चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। 

मतदान के बाद निर्वाचन विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार HR श्रीनिवास ने बताया कि गोपालगंज व मोकामा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मोकामा स्थित बूथ संख्या-46 पर तैनात तृतीय मतदान पदाधिकारी संजय कुमार की मतदान शुरू होने के पूर्व सुबह 4.30 बजे अचानक तबियत खराब हो गया I उसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उमकी मृत्यु हो गयी।

संबंधित खबर -