बिहार कैंसर रोकथाम : 27 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 79 हजार लोगों में मिले कैंसर के लक्षण

 बिहार  कैंसर रोकथाम :  27 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 79 हजार लोगों में मिले कैंसर के लक्षण

बिहार में कैंसर की रोकथाम को लेकर 26 लाख 96 हजार 126 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जिनमें से 79 हजार 071 व्यक्तियों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में कैंसर के प्रति आमलोगों को जागरूक करने और कैंसर के मरीजों की पहचान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आपको बता दें राज्य में 16,32,254 मुंह के कैंसर, 7,44,955 स्तन कैंसर एवं 3,44,447 गर्भाशय के मुंह के कैंसर की पहचान के लिए जांच की गई। इनमें मुंह के कैंसर के 23,462, स्तन कैंसर के 15,285 और गर्भाशय के कैंसर के 40,324 संदिग्ध मरीजों को रेफर किया गया है। विभाग के अनुसार NPCFCS के तहत कैंसर की रोकथाम को लेकर आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के सहयोग से राज्य के 16 जिलों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग अभियान संचालित किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, ‘राज्य सरकार कैंसर की बीमारी के मरीजों को लेकर ग्रामीण इलाकों तक इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है। इसको लेकर सभी जिलों में कैंसर मरीजों की पहचान का काम शुरू हो गया है

संबंधित खबर -