बिहार : सीतामढ़ी के इस BDO पर अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, महज 8 साल की नौकरी में 3 करोड़ की संपत्ति

 बिहार : सीतामढ़ी के इस BDO पर अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, महज 8 साल की नौकरी में 3 करोड़ की संपत्ति

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के प्रखंड BDO संजीत कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई ने आज मंगलवार को उनके 3 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। अक्टूबर 2013 में नौकरी में आए संजीत कुमार ने महज 8 साल में ही 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति बना ली।

छापेमारी के दौरान 85 हजार नकद के अलावा वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात के साथ सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। ईओयू के मुताबिक संजीत कुमार की पत्नी आरती कुमारी के नाम पर तीन भूखंड हैं। इसमें पटना के बैरिया स्थित अब्दुल्लाचक में 3 कट्ठे की जमीन पर बना भव्य मकान भी शामिल है। जी प्लस टू डिजाइन के इस मकान की कीमत 2.5 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है।

इतना ही नहीं,पत्नी के नाम पर धनरुआ के बीर मौजा में 2 कट्ठा 15 धुर और पत्नी के ही नाम पर 10 कट्ठा का एक कृषि योग्य भूखंड खरीदा गया है। प्राथमिकी में बैरिया स्थित तीन मंजिला मकान की निर्माण लागत 75 लाख अंकित की गई पर ईओयू का कहना है कि वास्तविक लागत 2.5 करोड़ के करीब है।बीडीओ संजीत कुमार ने बीमा पॉलिसी समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं में काफी निवेश कर रखा है।

संबंधित खबर -