बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का करेंगे लोकार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का लोकार्पण करेंगे। भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले भागलपुर-पटना मुख्य मार्ग के NH-80 पर बने घोरघट पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंचेंगे।
उसके बाद वे सड़क मार्ग से बरियारपुर, नौवागढ़ी होते हुए चंडिका स्थान स्थित बुद्धन मड़र टोला के समीप मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वहां वे श्रीकृष्ण सेतु का उद्घाटन करेंगे। फिर सड़क मार्ग से पुल का अवलोकन करते हुए बेगूसराय पहुंचेंगे। वहां पुल के पथ का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से पटना के लिए उड़ान भरेंगे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय और मुंगेर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जगह-जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें मुंगेर रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास 26 दिसंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी ने किया था।