बिहार में चुनाव से पहले सुरक्षा पर हुई कड़ाई, जांच अभियान चला किये 1.11 करोड़ ज़ब्त

 बिहार में चुनाव से पहले सुरक्षा पर हुई कड़ाई, जांच अभियान चला किये 1.11 करोड़ ज़ब्त

मंगलवार को बिहार के दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने जटमलपुर के पास बने नाके पर तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो कार से 01 करोड़ 11 लाख 9 हजार 150 रुपए की बरामदगी की|



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जानकारी देते हुए यह बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा को सील कर अलग-अलग स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी क्रम में बिशनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी जिले समस्तीपुर की ओर से आ रहे उक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर यह राशि बरामद की गई।

इसी सिलसिले में कार सवार एक व्यक्ति रोहित खांडेवाल और चालक संतोष पासवान को हिरासत में लिया गया| उनसे पूछताछ किए जाने पर राशि के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही किए जाने और न ही संतोषप्रद जवाब दिए जाने पर राशि के कालाधन होने की आशंका के तहत जिला खर्च निगरानी सेल के अधिकारियों और आयकर विभाग को सूचित किया गया है। जल्द ही जांच कर अपराधियों को सजा दी जाएगी|

संबंधित खबर -