बिहार :तबादले पर तकरार जारी, BJP मंत्री ने सीधे तौर पर CM नीतीश पर साधा निशाना
बिहार में तबादले पर तकरार जारी है। बीजेपी कोटे के मंत्री ने सीधे तौर पर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है। तबादला आदेश रद्द किये जाने पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने साफ कहा है कि जहां मंत्रियों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं वहां विभाग चलाने से फायदा नहीं।यानी उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
वही,इस मुद्दे पर बीजेपी बैकफुट पर है। भाजपा के नेता न तो सरकार का बचाव कर रहे और न अपने मंत्री के पक्ष में खड़े हैं। इधर सीएम नीतीश कुमार भी पूरे प्रकरण पर चुप हैं। हद तो तब हो गई जब सीएम नीतीश ने जनता दरबार कार्यक्रम में मीडिया से दूरी बना ली। अब तक जनता दरबार में न्यूज एजेंसी से तीन प्रतिनिधियों को बुलाया जाता था।
आपको बता दें कि दरबार की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश बजाप्ता सवालों के जवाब देते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब चर्चा है कि रामसूरत राय विवाद से बचने के लिए ही सीएम नीतीश ने ऐसा किया।