बिहार: डीएमसीएच से कोरोना संक्रमित भागकर घर पहुंचा, प्रशासन ने बांस-बल्ला से घेरकर घर को कंटेनमेंट जोन बना दिया
सिंहवाड़ा के दक्षिणी पंचायत लालपुर में कोविड-19 पाॅजिटिव एक महिला पायी गयी है। जिससे वहां पर कोरोना से दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोरोना रोकथाम के उपाय किए जा रहे है। दरअसल परिजन महिला को ब्रेन हेमरेज के बाद पटना इलाज के लिए ले गये थे। महिला का पटना में उपचार करने के उपरांत डीएमसीएच में पुनः इलाज हेतु भर्ती किया गया। डीएमसीएच में महिला को कोरोना जांच में संक्रिमत पाया गया है। महिला का रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उसे डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया। लेकिन महिला वहां से भागकर अपने घर आ गयी।
इसकी जानकारी सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रेमचंद प्रसाद को दी गयी। सूचना मिलने से उस क्षेत्र मंे दहशत का महौल बन गया तथा सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव रंजन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तत्काल
फरार कोरोना संक्रिमत के घर पहुंच गये।
प्रशासन ने बांस व बल्ला से महिला के घर को घेर कर कोरोना कंटेनमेंट जोन बना दिया। पदाधिकारी इससे पहले महिला को पुनः डीएमसीएच भेज रहे थे परंतु वह इसके लिए तैयार नहीं थी तो अंत में प्रशासन ने उसके घर को ही कंटेनमेंट जोन बना दिया। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।