बिहार में Lockdown का जबरदस्त असर, कम हुए संक्रमण के आंकड़ें

 बिहार में Lockdown का जबरदस्त असर, कम हुए संक्रमण के आंकड़ें

बिहार में लॉकडाउन का असर साफ दिखाई देने लगा है. सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कई तरह की पाबंदियां लगायी है,  जिस कारण कोरोना संक्रमण की चेन टूटने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि बिहार में लॉकडाउन सफल साबित हो रहा है.

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आंकड़ों के हिसाब से बिहार में कोरोना के 2568 नये केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 28,447 तक पहुंच गयी है. हालांकि अभी भी राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. 369 नये केस मिले हैं.

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण पर जिलेवार बात करें तो अररिया में 111, बेगूसराय में 136, गोपालगंज में 151, किशनगंज में 118, मुजफ्फरपुर में 128, समस्तीपुर में 121, सुपौल में 108 और वैशाली में 107 नए मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या अब 28447 है. अब भी राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है.

संबंधित खबर -