बिहार : दुर्गापूजा पंडालों में करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश

 बिहार : दुर्गापूजा पंडालों में करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश

बिहार में दुर्गापूजा पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश के अनुसार पूजा पंडालों में दुर्गापूजा आयोजन समिति को दो गज की दूरी का पालन कराना होगा। साथ ही प्रवेश द्वार के समीप हाथों को सैनेटाइज करने की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा पूजा स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा साइनेज के माध्यम से कोविड मानक का पालन करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा।

आपको बता दें विभाग ने निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों के समीप कोरोना जांच और टीका को लेकर मेडिकल टीम की तैनाती करें। आयोजकों को भी कोरोना जांच कराने और टीका लेने को कहा गया है। इस बार दुर्गापूजा में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डीजे बजाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि लाउडस्पीकर की संख्या निर्धारित कर ही अनुमति दी जाएगी।

वही, इस बार नदियों में नावों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। मूर्तियों का विसर्जन भी अस्थायी या कृत्रिम तालाब में किया जाएगा। नदियों में नहीं किया जायेगा होगा। पटना में रावणवध कार्यक्रम को गांधी मैदान में आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी गयी है और इसे सीमित स्तर पर कालीदास रंगालय में करने और उसकी लाइव वेबकास्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी

संबंधित खबर -