Bihar corona update:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना के 76 सरकारी अस्पतालों में जांच शुरू
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना के 76 सरकारी अस्पतालों में जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी जांच हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली एवं अन्य राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है।
आपको बता दें बाहर से आने वाले यात्रियों से कोरोना संक्रमण फैल सकता है, इसलिए जांच केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। पटना के सभी 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 ग्रामीण पीएचसी पर जांच की व्यवस्था है। प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोगों की जांच की जा रही है।
हालांकि जांच में लगे अधिकारियों ने बताया अभी मरीजों की संख्या काफी कम है लेकिन जिनको भी बीमारी का लक्षण दिख रहा है वे निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में जांच करा सकते हैं। दिल्ली से आने वाले हवाई जहाज के यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट पर दो शिफ्टों में 10 टीमों को लगाया गया है। दूसरी टीम रेलवे स्टेशन पर तैनात है।