Bihar Corona Update : कोरोना के मामलों में वृद्धि, पटना में 30 समेत बिहार में 44 नए मामले

 Bihar Corona Update : कोरोना के मामलों में वृद्धि, पटना में 30 समेत बिहार में 44 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस के मामले फिर वृद्धि होने लगी हैं। पिछले 24 घंटे में पटना में 30 नए संक्रमित मिले I जिससे राज्य में कुल नए संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है। पटना में एक दिन में सात गुना से अधिक संक्रमित मिले। एक दिन पहले शुक्रवार यानी 10 जून को पटना में मात्र 4 संक्रमित मिले थे। वहीं शनिवार को 30 मिले I 4 महीने बाद पटना में सर्वाधिक 30 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से 25 शहरी क्षेत्र के जबकि 5 ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। इससे पहले सर्वाधिक 41 संक्रमित मरीज 13 फरवरी को मिले थे।

वही, केरल, मुंबई एवं अन्य राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अफसरों व कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही अपर स्वास्थ्य मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी सिविल सर्जनों को सख्त हिदायत दी है कि जांच और टीकाकरण में कोताही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं अभिषेक झा

उन्होंने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने व टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिया है। सार्वजनिक जगहों पर कोरोना जांच टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने 40 से कम सैंपल जांच करने वाले जिलों को विशेष टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबर -