बिहार में शुक्रवार को कोरोना छः हजार के पार, मचा हाहाकार
पटना: बिहार में कोरोना लगातार बढ़ रहा है और इसी बीच मौत के आंकड़ें भी बढ़ गये है. राज्य में अब हर घंटे दो मौते होने लगी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 रही.
शुक्रवार को बिहार में दैनिक मामलें छः हजार के पार रहें. बढ़ता हुआ संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ 6253 के आंकड़ें को छू गया. इस क्रम में प्रवासी मजदूरों का आना भी जारी है. हर दिन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली से आने वाले मरीजों में संक्रमण की खासी संख्या पायी जा रही है.
राजधानी पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा रही. शुक्रवार को पटना में 1364 मरीज मिलें. राज्य के बीस जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमण दर्ज किये गए है. हालात बिगड़ता देख कर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार बैठक कर स्थिति का मुआयना कर रहे है.
शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है. शनिवार की शाम एक राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों और जिला अधिकारियों से बात करने के बाद कोई निर्णायक फैसला लिया जा सकता है. कयास ये भी लगाये जा रहें है कि शायद बिहार में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा भी की जा सकती है.
हालांकि बिहार में संक्रमण के मामले आन्या राज्यों की अपेक्षाकृत फिर भी बेहतर है. और उन राज्यों में सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. इस लिहाज से जानकर कह रहे है कि सम्पूर्ण लॉकडाउन संभव नहीं है, साप्ताहिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू देखने को मिल सकता है.