Bihar Coronavirus:  सैंपल देकर युवक चला गया दिल्ली, रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मचा हडकंप

 Bihar Coronavirus:  सैंपल देकर युवक चला गया दिल्ली, रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मचा हडकंप

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है I कोरोना संक्रमित शख्स की रिपोर्ट सोमवार को आई है I रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीज को स्वास्थ्य विभाग ने जब तलाश की तो पता चला कि मरीज बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में सैंपल देकर दिल्ली चला गया है I यह पता चलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया I

आपको बता दें रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीज के 10 परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है I बता दें कि काफी दिनों के बाद कोरोना संक्रमित मरीज जिला में पाया गया है I इस खुलासे से पीड़ित परिजनों के गांव के साथ-साथ आसपास के गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है I वही देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही जिले के सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक में लगातार कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं I इसी क्रम में संक्रमित व्यक्ति अपना सैंपल आठ तारीख को दिया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई I

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है I वह सदर अस्पताल में सैंपल देकर दिल्ली चला गया है I कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट सोमवार को आई I रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है I फिलहाल, संक्रमित के परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है I उसके बाद विभाग ने कोरोना से संबंधित कई प्रकार के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं I

संबंधित खबर -