बिहार : नगर निकायों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी, कुल 207 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

 बिहार : नगर निकायों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी, कुल 207 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कोरोना के बीच बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत निर्धारित शिड्यूल के अनुसार पहले 3 दिन का कार्यक्रम बीते दिन बुधवार की शाम संपन्न हो गया। इसके तहत कुल 460 पदों के विरुद्ध में अन्य कोटियों से कुल 207 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप में हुआ है।

छठे चरण के नियोजन के तहत तृतीय चक्र की प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों से जो वादा किया था। उस वादे के अनुसार विषम परिस्थितियों के होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने सफतापूर्वक पूरा किया है।

आपको बता दें, पूरी नियोजन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई एवं सचिवालय स्तर से इसकी निगरानी भी की गई। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने मुस्तैदी से मॉनिटरिंग की। चौधरी ने बताया कि अब 2 दिन के अंतराल के बाद 22 जनवरी से प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग कराकर नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

संबंधित खबर -