Bihar Crime:बक्सर में महादलित बस्ती में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई जख्मी

 Bihar Crime:बक्सर में महादलित बस्ती में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई जख्मी

बिहार के बक्सर जिले के सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र के मउडीहा गांव में गुरुवार की रात महादलित बस्ती के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया I घटना रात के करीब 8.30 बजे की है I इस हमले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत 6 से 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं I स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि शराब की सूचना पर पुलिस महादलित बस्ती में छापेमारी करने गई थी I हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है I

आपको बता दें यह भी कहा गया कि पुलिस को देखकर महादलित बस्ती के लोग उग्र हो गए I अंत में किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे I इस मामले में सदर अस्पताल पहुंचे घायल सिपाही मनोज प्रसाद ने बताया कि हम लोग संध्या गस्ती में थे I अचानक 40 से 50 की संख्या में ग्रामीणों ने हम पर हमला कर दिया I वही सदर अस्पताल में पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने पहुंचे बक्सर एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को बताया कि सोनबरसा ओपी प्रभारी गस्ती में जा रहे थे जहां इनको देखकर लोग वहां से भाग गए I

जानकारी के अनुसार वहां पर किसी की बाइक छूट गई थी I ओपी प्रभारी बाइक थाने पर ले जाकर सत्यापन करने के लिए जा ही रहे थे कि ग्रामीणों ने हमला कर दिया I थानाध्यक्ष और एक कॉन्स्टेबल को चोट लगी है I इस पर बड़ी कार्रवाई होगी I सदर अस्पताल के चिकित्सक निशांत चौबे ने बताया कि नवानगर थाना के सोनबरसा ओपी से दो पुलिसकर्मी आए हैं I एक सुनील कुमार सिंह और दूसरे मनोज प्रसाद हैं I सुनील कुमार को गंभीर चोट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में किया गया है I फ़िलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है I इस पूरे मामले में देखा जाए तो पुलिस साफ तौर पर खुलकर बोलने से बचती नजर आ रही है I

संबंधित खबर -