Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो व्यक्तियों को मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की सुबह दो व्यक्तियों को गोली मार दी I मिली जानकारी के अनुसार महमदपुर बनवारी निवासी प्रवीण कुमार और कृष्ण कुमार अपने घर से मुजफ्फरपुर शहर किसी काम से जा रहे थे I इस दौरान मनियारी थाना क्षेत्र के मारकण चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी I घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी I
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनो घायलों को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया I दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है I घायलों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी के शंभु सिंह के पुत्र 45 वर्षीय प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू और सोगारथ पासवान के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है I घायल प्रवीण के पिता ने बताया कि वह गाड़ी ड्राइवर का काम करता है I किसी काम से शनिवार कि सुबह मुजफ्फरपुर जा रहा था I इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी I प्रवीण को पीठ में दो गोलियां लगी हैं और कृष्ण कुमार को कमर में एक गोली लगी है I
आपको बता दें इलाज कर रहे डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि दो युवक आए हैं I दोनों को गोली लगी हुई है I दोनों का इलाज किया जा रहा है I वहीं, इस मामले को लेकर मनियारी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि दो युवकों को गोली मारी गई है I दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है I उनका इलाज चल रहा है I पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है I वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है I