Bihar Crime: भागलपुर में बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, असिस्टेंट मैनेजर को विरोध करना पड़ा महंगा
जमुई ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत 45 वर्षीय वेद प्रकाश रेणुका को बैंक से संग्रामपुर घर वापसी के दौरान गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया I यह घटना तकरीबन शाम सात बजे की है, जब नकाबपोश अपराधियों ने बांका के बेलहर संग्रामपुर के पास असिस्टेंट मैनेजर से छिनतई करना चाहा I इसपर अपराधियों का विरोध करना वेद प्रकाश रेणुका को महंगा पड़ा I विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी I वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है I
आपको बता दें गोली लगने के बाद घायल असिस्टेंट मैनेजर को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया I जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है I गौरतलब है कि घटना होने के बाद वेद प्रकाश रेणुका ने घायल अवस्था में ही अपने मोबाइल से स्थानीय किसी व्यक्ति को फोन किया और उसे बुलाया, जब तक लोग आते तब तक उनकी स्थिति बिगड़ चुकी थी I आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया I
बताया जा रहा है कि मैनेजर वेद प्रकाश प्रत्येक दिन अपने बैंक जमुई से घर वापस आया करते थे और आने के क्रम में अपने ग्राहकों से तहसीलदारी भी किया करते थे I अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले से घटना को अंजाम देने को प्लान बना रखा था I वहीं, इस घटना को लेकर उनके साथी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई है I स्थिति काफी नाजुक है I अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है. अपराधियों ने सिर में गोली मारी है I