Bihar Crime: नालंदा में पोलिंग एजेंट की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, भाकपा माले के समर्थकों पर लगा आरोप

 Bihar Crime: नालंदा में पोलिंग एजेंट की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, भाकपा माले के समर्थकों पर लगा आरोप

बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव में आज सोमवार की सुबह एक पोलिंग एजेंट की धारदार हथियार से हमला कर और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव निवासी अनिल प्रसाद के रूप में हुई है । हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । हत्या का आरोप भाकपा माले के प्रत्याशी संदीप सौरभ के समर्थकों पर लगा है ।

घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । वही हत्या की सूचना मिलने के बाद जेडीयू के जिलाध्यक्ष और सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य लोग बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे । मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की । शव पर धारदार हथियार से वार करने का निशान है । मृतक अनिल प्रसाद की पुत्री ने बताया कि बूथ नंबर 323 पर पिता पोलिंग एजेंट बने थे । उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने धमकी दी थी और कहा था कि काउंटिंग के बाद देख लेंगे ।

दूसरी ओर मृतक अनिल प्रसाद की मां ने बताया कि इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार संदीप सौरभ जो भाकपा माले से चुनाव लड़े हैं। उन्हीं के समर्थकों ने मारपीट कर हत्या की है । वोट देने को लेकर भी विवाद हुआ था । उधर, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अनिल प्रसाद जेडीयू से जुड़े हुए थे । चुनाव में ये जेडीयू के पोलिंग एजेंट बने थे । जानबूझकर हत्या की गई है । विपक्ष के उम्मीदवार संदीप सौरभ के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी नहीं किया है । घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी ।

संबंधित खबर -