Bihar Crime: बेगूसराय में लूट का विरोध करना फाइनेंस कर्मी को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली

 Bihar Crime: बेगूसराय में लूट का विरोध करना फाइनेंस कर्मी को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को शाम ढलते ही बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर अपना शिकार बनाया I बताया जाता है कि नंदू महतो खगड़िया जिले में फाइनेंस कंपनी में काम करता था I अन्य दिनों की भांति गुरुवार को भी अपना काम निपटा कर खगड़िया से अपने घर जा रहा था I इस दौरान बलिया थाना क्षेत्र के मामा भांजा ढाला के समीप बाइक सवार बदमाशओं ने उन्हें घेर लिया I घेरने के बाद उनसे लूटपाट शुरू कर दी I लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई I

आपको बता दें फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर अफरातफरी का माहौल हो गया I एनएच 31 पर भगदड़ मच गई I वहीं, घटनास्थल की ओर स्थानीय लोग दौड़ने लगे तो बदमाश हथियार लहराते हुए निकल गए I घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई I वहीं, मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी कैलाश महतो के पुत्र नंदू महतो के रूप मे हुई हैं I

वही बलिया के एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि फोन पर उन्हें घटना की सूचना मिली I हम लोग घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं I एनएच 31 पर मामा भांजा डाला के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई है जो खगड़िया जिले के किसी फाइनेंस कंपनी मे काम करता है I पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है फिलहाल लूट की वारदात हुई है कि नहीं? पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है I जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा I

संबंधित खबर -