Bihar CSBC Paper Leak: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में 4 गिरफ्तार, EOU का बड़ा खुलासा

 Bihar CSBC Paper Leak: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में 4 गिरफ्तार, EOU का बड़ा खुलासा

एक तरफ जहां नीट पेपर लीक का मामला केंद्र सरकार के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के लिए सिर दर्द बना हुआ है वहीं अब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अहम खुलासे किए हैं I बीते दिन गुरुवार को ईओयू की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मामले में 4 और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है I इस पेपर लीक केस में बंगाल और यूपी कनेक्शन जुड़ गया है I

आपको बता दें ईओयू के हत्थे चढ़े इन आरोपियों में तीन पश्चिम बंगाल के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है I ये सभी गिरफ्तार आरोपी Caltex Multiventure Pvt. Ltd. Kolkata के निदेशक हैं I ईओयू ने इसके अलावा पांच मई को नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो सिपाही भर्ती पेपर लीक में शामिल थे I इनकी पहचान नालंदा के अश्विनी रंजन, विक्की कुमार और रोहतास के अनिकेत उर्फ बादशाह के तौर पर हुई थी I इस तरह अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है I

आर्थिक अपराध इकाई ने पश्चिम बंगाल के जिन तीन लोगों को पकड़ा है उनमें परगना निवासी कौशिक कुमार, कोलकाता के सुमन विश्वास और संजय दास शामिल हैं I वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आरोपित का नाम सौरभ बंदोपाध्याय है I मालूम हो कि बिहार में सिपाही भर्ती के लिए 21391 पदों पर बहाली होनी थी I इसके लिए एक अक्टूबर 2023 को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी I परीक्षा शुरू होने के पहले ही आंसर की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था I सोशल मीडिया पर आंसर की वायरल होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी I साथ ही सात अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी I कुल 18 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था I

संबंधित खबर -