बिहारः लॉकडाउन में शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी में तमंचे पर डांस

 बिहारः लॉकडाउन में शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी में तमंचे पर डांस

राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के हर संभव विभिन्न प्रकार के किये जा रहे है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के गाइडलाइंस को नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार द्वारा कोरोना संकटकाल में शादी के दौरान 20 लोगों की शामिल होने की अनुमति दी गई है। लेकिन गोपालगंज जिले में कोरोना महामारी के प्रकोप की परवाह किए बिना शादी समारोह सैकड़ों लोग जमा हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के अंतर्गत यादोपुर के जगरिटोला गांव में शादी-विवाह कार्यक्रम के दरम्यान् आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन हुआ था। आर्केस्ट्रा में बाल बलाओं के डांस का सोषल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो तमंचे दोनों हाथ में लेकर डांसर डांस करती दिख रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरपंच अनिता देवी के पति द्वारा शादी में आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया था। सरपंच के पति द्वारा ही दो तमंचे डांसर के हाथ में देकर डांस करवाये गये थे।
गोपालगंज के सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने इस मामले में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों की जांच करवाई जा रही है। वायरल वीडियों की जांच के बाद आयोजकों और अवैध हथियारों को लेकर यादोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और कोरोना महामारी एक्ट के अंतर्गत भी एफआइआर दर्ज किया जायेगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -