बिहार : शिक्षक बहाली में कई स्तरों पर हुई गड़बड़ी की पोल खुल, मचा हड़कंप
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में माध्यमिक स्कूल शिक्षक बहाली के लिए चयनित एक अभ्यर्थी के 12 वीं के सर्टिफिकेट पर कुल अंक 62%, जबकि नियोजन इकाई की ओर से दी गई मेधा सूची में संबंधित अभ्यर्थी का अंक 74% दिया गया है। इसी तरह एक अन्य अभ्यर्थी की मेधा सूची में अंक 70% है, जबकि उसके सर्टिफिकेट पर 64% ही अंक दिए गए हैं। शिक्षक बहाली के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच से पहले नियोजन इकाई की मेधा सूची के अंक और अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में दिए गए अंक के मिलान के दौरान यह मामला सामने आया है।
वही, मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से शिक्षक बहाली में कई स्तरों पर हुई गड़बड़ी की पोल खुल रही है। चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची और प्रमाणपत्रों के अंकों में अंतर सामने आने पर नियोजन कोषांग में हड़कंप मच गया है। सत्यापन को लेकर प्रमाणपत्रों के अपलोड करने के दौरान मामला सामने आया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार बोर्ड के साथ ही विवि में प्रमाणपत्रों के सत्यापन के पहले जिला स्तर पर अंक जांच करने का आदेश दिया था।
आपको बता दें विद्या बिहार स्थित नियोजन कोषांग में जांच टीम भी इस तरह का मामला सामने आने पर हैरान है। जांच टीम ने बताया कि कई चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची इंटर में एक्सट्रा विषय का अंक जोड़ कर बनायी गयी है, जबकि उसी नियोजन इकाई में कई का एक्स्ट्रा विषय का अंक नहीं जोड़ा गया है। DEO अब्दुस्सलाम अंसारी ने कहा कि अभी प्रमाणपत्र अपलोड करने के साथ जांच भी जारी है।