BIHAR : शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया, सरकारी स्कूलों में चल रही योजनाओं का होगा निरीक्षण
बिहार के स्कूलों में चल रही सरकारी योजनाओं की स्थिति की पड़ताल के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अफसरों की राज्यस्तरीय टीम स्थल निरीक्षण करेगी। अधिकारियों की टीम स्कूलों में संचालित लाभुक योजनाओं और सरकारी योजनाओं की हालत की जाँच पड़ताल करेंगे।
इसके साथ ही मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए स्वीकृत गतिविधियों का हाल भी जानेंगे। अफसरों की यह टीम जिलों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों व निर्माण कार्यों के लिए मिली राशि के समायोजन की स्थिति की भी समीक्षा करेगी। भंडार की व्यवस्था, पंजियों का संधारण की जांच भी की जाएगी।
आपको बता दें शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अपने दो-दो अफसरों की 17 टीमों को जिलावार निरीक्षण का दायित्व सौंपा है। किस टीम के जिम्मे किन दो जिलों का प्रभार रहेगा यह भी तय किया गया है। बीईपी के राज्यस्तरीय कार्यालय में कार्यरत इन अफसरों को इसी महीने से हर सप्ताह कम से कम एक दिन जिला भ्रमण करना होगा। राज्य परियोजना पदाधिकारी असंगबा चुबा आओ ने आदेश जारी किया है I टीमें अपनी रिपोर्ट शिक्षा सचिव सह बीईपी निदेशक को सौंपेंगे।