बिहार चुनाव आयोग ने प्रत्याशीयों की खर्च सीमा तय कर दी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की खर्च सीमा तय करते हुए दस हज़ार रूपये नगद और 28 लाख से अधिक खर्च ना करने की सीमा तय की | साथ ही बिहार में कोरोना में हो रहे चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी| जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित होंगे या पहले संक्रमित हो चुके हैं पर अब ठिक हैं उनके मतदान के लिए अलग केंद्र कि व्यवस्था कि जाएगी| ताकि कोविड से किसी को संक्रमण का खतरा ना हो|
निर्वाचन टीम ने अधिकारीयों के साथ बैठक रखी
बैठक में कोविड 19 को देखते हुए आवेश्यक निर्देश दिए हैं| जो मतदाता संक्रमित हैं उसकी सूची प्रशाशन द्वारा मतदान केन्द्रों को देगा| विधानसभा क्षेत्र में अलग से कोविड 19 कोषांग का गठन किया|